श्री रामजानकी मठ सूरज घाट पर छप्पन भोग के साथ मनाया गया अन्नकूट महोत्सव
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_840.html
— भगवान श्री राम-जानकी के षोडशोपचार पूजन व मंगल विवाह प्रसंग पर गूंजी भक्ति की स्वर लहरियाँ
जौनपुर । कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के पावन अवसर पर नगर के श्री रामजानकी मठ, सूरज घाट पर अन्नकूट महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर महंत श्री श्री 1008 नरसिंह दास जी महाराज के सानिध्य में भगवान श्री राम-जानकी का षोडशोपचार पूजन किया गया।पूजन के पश्चात पूज्य महराज जी ने भगवान के मंगल विवाह प्रसंग से संबंधित चौपाइयों का भक्ति भाव से गुणगान किया और भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया। तत्पश्चात भव्य मंगल आरती संपन्न की गई।
पूरे मठ परिसर में “जय श्रीराम” और “हरि नाम संकीर्तन” के जयघोष गूंजते रहे।
कार्यक्रम के अंत में हजारों भक्तों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।

