अभिषेक यादव को बनाया गया अध्यक्ष, सभी व्यापारियों ने दी बधाई

 कोई भी भ्रष्ट अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न न कर सकता: विवेक सिंह

जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल की बैठक चौकियां धाम में स्थित एक लॉन में जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां संगठन का विस्तार करते हुये बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की सहमति से चौकिया इकाई का गठन करते हुये गल्ला व्यापारी अभिषेक यादव को चौकियां इकाई का अध्यक्ष घोषित किया। बैठक में चौकियां बाजार, दुधौरा, आरा सहित अगल-बगल कई बाजार के व्यापारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि चौकियां इकाई का गठन इसीलिए किया जा रहा है, ताकि कोई भी भ्रष्ट अधिकारी आपका उत्पीड़न या शोषण न कर पाये। इसी क्रम में उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक यादव को बधाई देते हुये कहा कि हमें पूरी अपेक्षा है कि आपके नेतृत्व में यह संगठन व्यापारी हितों एवं उनकी समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। 15 दिन में आप संगठन का विस्तार करते हुये अपने कमेटी की घोषणा कर सूचित करें। उन्होंने आगे कहा कि जब हम एकजुट रहेंगे संगठित रहेंगे तो कोई भी गुंडा, माफिया या भ्रष्ट अधिकारी हमारा उत्पीड़न या शोषण नहीं कर पायेगा। संगठन वह ढाल है जो व्यापारियों को संरक्षित करती है एवं उनके हितों और मान सम्मान के लिये निरन्तर संघर्ष करती रहती है। श्री सिंह ने उपस्थित व्यापारियों की समस्याएं सुनते हुये आश्वस्त किया कि जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके उनकी समस्याओं का निदान कराया जायेगा।
इसी क्रम में नगर अध्यक्ष जयकिशन साहू ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल व्यापारिक एवं सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सेवा का कार्य करता रहता है। अवसर चाहे जो भी हो, वह हमेशा सेवा के उद्देश्य से कार्य करता है। व्यापारी नेता अमित जायसवाल ने कहा कि संगठन लगातार कई वर्षों से चाहे वह खाद्य एवं औषधि प्रशासन हो, श्रम विभाग हो या व्यापारियों से सम्बन्धित जो भी विभाग हैं, उनसे समन्वय स्थापित करके व्यापारियों की समस्याओं के लिये निरन्तर कार्य करता रहता है।
वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक यादव ने जिलाध्यक्ष श्री सिंह सहित संगठन के सभी व्यापारियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि मुझे जो दायित्व दिया गया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा करने का प्रयास करूंगा और संगठन को मजबूत करते हुये व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करूंगा। बैठक का संचालन व्यापारी नेता धीरज गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर राजेश प्रजापति, चन्दन पाण्डेय, नितेश मौर्य, विष्णु गुप्ता, अजय राज, चन्दन जायसवाल, मो. रईस, अमित मौर्य, आलोक गुप्ता, सुभाष चन्द्र यादव, राम बच्चन, कुन्दन जायसवाल, संतोष यादव, सनी जायसवाल, सुनील गुप्ता, रंजीत, राजू जायसवाल, नीरज मौर्य, गोविन्द साहू, रविंद्र गुप्ता, सेवा लाल, पिंटू साहू, मुकेश साहू, अविनाश साहू, रामअरक यादव, शिवम जायसवाल, अरुण मौर्य, शादाब अख्तर, राम अजोर चतुर्वेदी, राजन कुमार सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7963811748244554413

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item