विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 की प्रक्रिया शुरू

जौनपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण–2026 की कार्यवाही जनपद में प्रारम्भ कर दी गई है। यह पुनरीक्षण 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बूथ लेवल अधिकारी (BLO) 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र भरने का कार्य कर रहे हैं।

 मुख्य तिथियाँ एवं कार्यक्रम

  • तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण – 28 अक्तूबर से 03 नवम्बर 2025 तक
  • बीएलओ द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र भरना – 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक
  • निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन – 09 दिसम्बर 2025
  • दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि – 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक
  • दावे/आपत्तियों का निस्तारण एवं सत्यापन – 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
  • अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन – 07 फरवरी 2026

डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि गणना प्रपत्र में मतदाता का नाम, जन्म तिथि, आयु, आधार संख्या (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर, माता-पिता/पति/पत्नी का नाम, ईपीआईसी नंबर आदि विवरण अंकित किया जाएगा।

बीएलओ घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से विवरण प्राप्त करेंगे तथा हस्ताक्षर लेकर प्रपत्र सुरक्षित करेंगे। जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है, उनके विवरण का भी घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।

बीएलओ द्वारा भरे गए प्रपत्रों को BLO/ECI Net Mobile App के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। गृह भ्रमण के दौरान नए मतदाताओं को शामिल करने हेतु प्रपत्र–6, नाम सुधार/स्थानांतरण हेतु प्रपत्र–8 भी भरे जाएंगे। साथ ही मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान कर सूची को शुद्ध किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी “Book a Call with BLO” सुविधा के माध्यम से मतदाता सीधे अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
सभी पात्र नागरिक अपने नाम की स्थिति जांचने या नया नाम जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Related

डाक्टर 5800896440887059589

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item