पुलिस महकमे में तबादले, आठ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले
नई जिम्मेदारियों के साथ तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश
जौनपुर। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं पुलिस स्थापना समिति के निर्णय के बाद आठ उपनिरीक्षकों (SI) के कार्यक्षेत्रों में तबादले किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार उपनिरीक्षक संतोष सिंह को भंडारी पुलिस चौकी से हटाकर जिला जेल चौकी की कमान सौंपी गई है।
मड़ियाहूं कोतवाली के उपनिरीक्षक संतोष यादव को भंडारी पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के झिलमिलगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राम विलास को शाहगंज कोतवाली के बीबीगंज चौकी का प्रभार दिया गया है।
वहीं सैयद हसन जाफर रिज़वी को इमरानगंज थाना शाहगंज से सिकरारा थाना क्षेत्र की झिलमिलगंज चौकी की कमान दी गई है।
उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, जो अब तक जेल थाना लाइन बाजार पर तैनात थे, उन्हें कस्बा शाहगंज थाना शाहगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विनोद कुमार को कस्बा शाहगंज थाना शाहगंज से स्थानांतरित कर इमरानगंज थाना शाहगंज भेजा गया है।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक मनोज राय को थाना जलालपुर से कस्बा सुरेरी थाना सुरेरी और महिला उपनिरीक्षक (मउनि) प्रतिमा सिंह को थाना जलालपुर से थाना लाइन बाजार भेजा गया है।
आदेश में कहा गया है कि इन स्थानांतरणों का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना तथा अपराध नियंत्रण में तेजी लाना है।
एसएसपी डॉ. कौस्तुभ द्वारा जारी इस आदेश में सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करें।

