तीन शिक्षक लापता, दो का वेतन रोका; 26 नवम्बर तक स्पष्टीकरण तलब

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चल रहे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान प्राथमिक विद्यालय कथरीपुर, मुंगरा बादशाहपुर में गंभीर लापरवाही सामने आई है। निर्वाचन संबंधी दायित्व जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुंगरा बादशाहपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हेतु टीम जब प्रातः 11:48 बजे विद्यालय पहुंची, तो विद्यालय में केवल शिक्षामित्र गगन सिंह ही मौजूद मिले। इस पर टीम ने उपस्थिति पंजिका की फोटो व्हाट्सएप पर मंगवाई, जिसके बाद कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

– प्रधानाध्यापक गिरजाशंकर यादव: 21 नवम्बर 2025 से बिना सूचना अनुपस्थित
– सहायक अध्यापक विवेक कुमार सिंह: 20 एवं 21 नवम्बर को बिना अनुमति गैरहाजिर
– सहायक अध्यापक अक्षय कुमार सिंह: पांच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु DIET पर तैनात, लेकिन सुबह 11 बजे तक DIET परिसर में भी उपस्थिति नहीं मिली

DIET में अनुपस्थिति ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूरी आख्या भेजने के बाद प्रशासन ने गिरजाशंकर यादव और विवेक कुमार सिंह का संबंधित अवधि का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।
साथ ही अक्षय कुमार सिंह को प्रशिक्षण उपस्थिति का साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।

सभी संबंधित शिक्षकों को 26 नवम्बर 2025 तक अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। निर्धारित अवधि में जवाब न मिलने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कर्मियों की होगी।

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूचियों को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है। ऐसे संवेदनशील कार्य के दौरान विद्यालय स्तर पर इस प्रकार की लापरवाही को प्रशासन ने गंभीर माना है।
अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि निर्वाचन कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।


Related

डाक्टर 1785671490984743356

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item