चार तस्कर पकड़े गए, 3 किलो 995 ग्राम गांजा बरामद
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर मझगवां कला नहर–जलालपुर–केराकत मुख्य मार्ग पर देर रात छापेमारी की गई। यहां से पुलिस ने गुलाम रसूल (52) निवासी महिमापुर को 1125 ग्राम गांजा और खेलावन सरोज (55) निवासी ओईना को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। दोनों को रात करीब 10:45 बजे दबोचा गया। इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 431/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने पूरेव बैदा नहर पुलिया के पास से राजकुमार गौतम उर्फ साहब लाल (59) निवासी बराई को 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ रात करीब 9:30 बजे पकड़ा। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 430/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजकुमार गौतम का नशीले पदार्थों से संबंधित आपराधिक इतिहास भी है और वह मु0अ0सं0 380/24 में पहले से अभियुक्त है।
तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने त्रिलोजन बाजार मोड़ के पास से नन्द लाल गौतम (59) निवासी रेहटी उसरहिया को 1 किलो 20 ग्राम नाजायज़ गांजा के साथ रात लगभग 9:40 बजे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 429/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

