चार तस्कर पकड़े गए, 3 किलो 995 ग्राम गांजा बरामद

जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग चार किलो नाजायज़ गांजा बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर मझगवां कला नहर–जलालपुर–केराकत मुख्य मार्ग पर देर रात छापेमारी की गई। यहां से पुलिस ने गुलाम रसूल (52) निवासी महिमापुर को 1125 ग्राम गांजा और खेलावन सरोज (55) निवासी ओईना को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। दोनों को रात करीब 10:45 बजे दबोचा गया। इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 431/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस टीम ने पूरेव बैदा नहर पुलिया के पास से राजकुमार गौतम उर्फ साहब लाल (59) निवासी बराई को 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ रात करीब 9:30 बजे पकड़ा। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 430/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजकुमार गौतम का नशीले पदार्थों से संबंधित आपराधिक इतिहास भी है और वह मु0अ0सं0 380/24 में पहले से अभियुक्त है।

तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने त्रिलोजन बाजार मोड़ के पास से नन्द लाल गौतम (59) निवासी रेहटी उसरहिया को 1 किलो 20 ग्राम नाजायज़ गांजा के साथ रात लगभग 9:40 बजे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 429/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


Related

डाक्टर 5995223465287327830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item