पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
भ्रामक कंटेंट पर जौनपुर पुलिस की सख्त निगरानी जारी
जौनपुर। खेतासराय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले एक युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष खेतासराय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई दिनांक 26 नवंबर 2025 को की।
गिरफ्तार युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र रामपलट, निवासी ग्राम अब्बोपुर, थाना खेतासराय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे उसके ही गांव अब्बोपुर से हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही भ्रामक, आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली सामग्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की पोस्ट करने वालों पर तुरंत और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

