घर के बगल में खुला नियम विरुद्ध देसी शराब का ठेका, गरीब परिवार परेशान

न्याय के लिए पीड़ित महिला ने अब RTI का सहारा लिया

जौनपुर। सदर तहसील क्षेत्र के ईस्मैला गांव में एक गरीब परिवार का जीना तब मुश्किल हो गया जब उनके घर के ठीक बगल में नियम विरुद्ध तरीके से देसी शराब का ठेका खोल दिया गया। पीड़ित परिवार की महिला सुषमा ने बताया कि यह ठेका शिवपार गांव के नाम पर पास किया गया है, लेकिन दुकान ईस्मैला में खोल दी गई है, जो पूर्ण रूप से नियमों के विपरीत है।

पीड़ित महिला ने इस अनियमितता की शिकायत कई बार आबकारी विभाग से की, लेकिन विभागीय कार्रवाई न होने के कारण अब उन्होंने न्याय की लड़ाई खुद लड़ने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में सुषमा ने जन सूचना अधिकार (RTI) के तहत आबकारी विभाग से चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सूचना मांगी है—

  • ठेका वास्तव में किस स्थान के लिए स्वीकृत है और उसका अनुज्ञापी कौन है?
  • दुकान संचालन से जुड़े शासनादेश की प्रमाणित प्रति।
  • दुकान वर्तमान में कहां संचालित हो रही है, इसका स्पष्ट प्रमाण।
  • शिवपार के स्थान पर ईस्मैला के नाम से संशोधन कब और कैसे किया गया?

सुषमा का कहना है कि शराब दुकान के कारण घर के आसपास लगातार असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे परिवार की सुरक्षा और बच्चों के माहौल पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

गांव के स्थानीय लोगों ने भी चिंता जताई है कि आवासीय क्षेत्र के बीच में शराब दुकान खोलने से महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, जबकि नियमों में स्पष्ट उल्लेख है कि घनी आबादी और धार्मिक/शैक्षणिक स्थलों के पास शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती।

पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो वे इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने के साथ-साथ कानूनी कदम उठाने को भी मजबूर होंगे।

अब देखना यह है कि RTI के जवाब के बाद आबकारी विभाग इस गंभीर शिकायत को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या इस परिवार को न्याय मिल पाएगा।

Related

डाक्टर 8398778910112043758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item