विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से मोहिउद्दीनपुर सड़क को 49 लाख की स्वीकृति
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र का मिला बड़ा परिणाम
गौराबादशाहपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय व सक्रिय विधायक जगदीश नारायण राय ने एक बार फिर क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि दिलाई है। उनके लगातार प्रयास एवं पहल पर धर्मापुर ब्लॉक के मोहिउद्दीनपुर गांव की सड़क निर्माण परियोजना के लिए 49 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है।मंगलवार को अपने कबीरूद्दीनपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि मोहिउद्दीनपुर के ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सड़क निर्माण को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया था।
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया, जिसके बाद मोहिउद्दीनपुर संपर्क मार्ग के लिए 49 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। विभाग का स्वीकृति पत्र भी प्राप्त हो चुका है।
जगदीश नारायण राय ने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में लंबे समय से हो रही कठिनाइयों से राहत मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी जनहित के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

