SIR फार्म को लेकर खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जलालपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत पुरेंव गांव में मंगलवार को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर खंड विकास अधिकारी के द्वारा बीएलओ के कार्य का पुरेंव गांव का निरीक्षण किया गया। खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि इसमें ग्रामीणों को फॉर्म भरने की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें एसआईआर को लेकर जागरूक भी किया। ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाने, मृतक या बाहर चले गए व्यक्तियों के नाम हटाने, विवरण में संशोधन कराने तथा गणना प्रक्रिया से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा एक सौ से अधिक फार्म भरवाए गये। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सटीक बनाने के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल होना आवश्यक है। इसके लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाई जाएगी ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम, आयु और अन्य विवरण सही-सही दर्ज कराएं तथा यदि किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो तुरंत बीएलओ या संबंधित अधिकारी को सूचित करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी व समाज सेवी दीपक मिश्रा,पिंटु हरिजन, रतनेश मिश्रा आदि ग्रामीण अधिक संख्या में मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 4870846175494330096

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item