लूट गैंग डी-55 का हिस्ट्रीशीटर लीडर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/11/55_19.html
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे गैंग बस्टर अभियान में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने बुधवार को मड़वा मोहिद्दीनपुर से लूट गैंग संख्या डी-55 के गैंग लीडर व थाने के हिस्ट्रीशीटर संख्या 66A, अपराधी राकेश सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व. जगन्नाथ सिंह निवासी मड़वा मोहिद्दीनपुर को शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल आशंका के दृष्टिगत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया।

