लूट गैंग का सरगना गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_896.html
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने गैंग बस्टर अभियान के तहत लूट गैंग नंबर IR-288 के गैंग लीडर फूलगेन यादव उर्फ बड़कऊ यादव को गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के अमावाखुर्द निवासी अभियुक्त को शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल आशंका के मद्देनज़र धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी और कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे।

