चोरों ने 9 लाख रूपये नकद सहित 14 लाख का माल पार किया
चन्दवक थाना क्षेत्र के परापाटी गांव में हुई भीषण चोरी
संजय शुक्ल
केराकत ( जौनपुर ) । रात में पुलिस की झूठी गश्त का दावा गुरुवार को उजागर हो गया। चोरों ने चन्दवक थाना क्षेत्र के परापाटी गांव में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर मुन्ना यादव के घर से 9 लाख रूपये नकद और करीब 5 लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण सहित 14 लाख रूपये उड़ा ले गए। सूचना पर सुबह पहुंची ने पुलिस घटना स्थल का मुआयना किया। मुन्ना ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।मुन्ना यादव ने पुलिस को बताया कि चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ कर आंगन में उतर गए और दो कमरों का ताला तोड़ कर 9 लाख रूपये नकद सहित 14 लाख रूपये का आभूषण पार कर दिया। मुन्ना के मुताबिक एक कमरे की अलमारी में पत्नी और बहू के आभूषण रखे थे जबकि दूसरे कमरे में एक पेटी में मामा से मांगकर लाए 6 लाख और खुद का 3 लाख रूपये मिलाकर कुल 9 लाख रूपये नकद रखा था।
नकद रुपया एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रखा था। मुन्ना ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बरामदे में सोये थे जबकि उनकी बहू घर में एक कमरे में थी। चोरों ने बहू के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था। मेरी पत्नी के कमरे की अलमारी से चोर मांगटीका, कंगन, नथिया, सिकड़ी, झुमका और चांदी की पैजनी, करधनी आदि अनेक आभूषण उठा ले गए। चोर जिस रास्ते आए थे उसी रास्ते भाग गए।
मुन्ना के मुताबिक घटना की जानकारी उन्हें भोर में हुई। घटना का पता चलने पर पर सबेरे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सीओ अजीत कुमार रजक, थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक मदन लाल शर्मा, राजकुमार यादव सहित हलका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मुआयना किया। मुन्ना ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

