मोंथा की मार से उबर कर पटरी पर आई खेती किसानी

 

जौनपुर। मोंथा चक्रवात से पिछले सप्ताह बुरी तरह प्रभावित हुई खेती किसानी अब मछलीशहर तहसील क्षेत्र में पटरी पर दिखने लगी है।अच्छी धूप खिलने और पछुआ हवा के चलने से जल्द ही खेतों की नमी कम हो गई है। जिससे धान की कटाई का काम तेजी से चल रहा है जिन किसानों को पुआल की जरूरत है वे हाथों से धान की कटाई कर रहे हैं शेष किसान हार्वेस्टर से धान की कटाई करवा रहे हैं।धान की कटाई- पिटाई के साथ रबी की फसलों की बुआई भी जारी है यह विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव का दृश्य है जहां किसान शुक्रवार की सुबह गेहूं की बुआई और आलू की मेड़ पर मिट्टी चढ़ा रहे हैं। गांव के किसान शेर बहादुर सिंह ने बताया कि चौमस खेत में इसी समय गेहूं की बुआई कर दे रहे हैं।धान के खेतों में फसल कटने के बाद गेहूं की बुआई करेंगे। क्षेत्र की जिन साधन सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध है वहां किसान गेहूं बुआई के लिए सुबह ही खाद लेने के लिए पहुंच जा रहें हैं।खरीफ फसलों की कटाई और रबी फसलों की बुआई दोनों कामों के साथ शादी विवाह का भी दौर जारी है जिससे किसानों की व्यस्तता बढ़ गई है। मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों के साथ स्थानीय बाजारों में बीज भंडारो की दुकानों पर गेहूं ,चना , मटर के बीज के लिए सुबह-शाम किसानों की भीड़ लग रही। खेतों में मौसमी सब्जी तैयार करने के लिए किसान बंधवा बाजार, मीरगंज, जंघई,गोधना,जमुहर,बरईपार, सुजानगंज और सरायबीका बाजारों से टमाटर,फूल गोभी, पत्ता गोभी,बैगन आदि के पौधे ले जाकर खेतों में रोपाई कर रहे हैं।आलू के खेतों में मेथी, धनिया, लहसुन,पालक,मूली,गाजर, चुकंदर की बुआई के साथ प्याज की नर्सरी भी डाल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item