सभी राजनीतिक दल उपलब्ध कराए बीएलए की लिस्ट

 जौनपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं तथा प्राप्त प्रपत्रों का संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन कार्य निरंतर प्रगति पर है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिन दलों ने अभी तक अपने बीएलए (BLA) की सूची उपलब्ध नहीं कराई है, वे शीघ्र उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने गणना पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के मुख्य प्रावधान और प्रत्येक चरण की जानकारी विस्तार से दी। राजनीतिक दलों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी संबंधित नियमों के आधार पर किया गया। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि “सभी दलों की सक्रिय सहभागिता से जनपद में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य और अधिक सुदृढ़ एवं सटीक रूप से संपन्न होगा।
 
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग बैठक में प्रमुख रूप से पुष्पराज सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा, राकेश कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष सपा, प्रमोद सिंह  जिलाध्यक्ष कांग्रेस , संग्राम भारती, जिलाध्यक्ष बीएसपी, बीएसपी से संतोष अग्रहरि, सीपीआईएम से के.एस. रघुवंशी, भाजपा से राजेश सोनकर, विनीत कुमार शुक्ला, विजय कुमार पटेल, स्कन्ध कुमार पटेल ,सपा से मनोज कुमार ,कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, अली अंसारी, इरशाद खान अपना दल से अनिल जायसवाल इसके अतिरिक्त उप जिलानिर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7547575955086026684

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item