सीडीओ ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याये,टूटी सड़को पर हुए नाराज
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड के ताला मझवारा गांव में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में जन चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया।
सीडीओ ने चौपाल में आये ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ किया।काफी लोगों ने आवास,पेंशन ,शौचालय आदि नही मिंलने की शिकायत किया।जिस पर सीडीओ ध्रुव खड़िया ने सचिव अजय कुमार से इस बारे में पूछा।सचिव ने बताया कि जिन लोगो ने आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।उनजा सत्यापन हुआ था।वे लोग पात्र नही निकले।इसके अलावा सीडीओ ने गोशाला को देखा।वहां की साफ सफाई की व्यवस्था से नाराज होते हुए उसे बेहतर बनाने का निर्देश दिया।गांव के लोगो ने जल निगम की एकल पेयजल योजना के दौरान गांव की सभी सड़को को खोद कर नही बनाने की शिकायत किया।जिस पर श्री खड़िया काफी नाराज हुए।उन्होंने अन्य जानकारी लिया।उसके बाद वे नाथुपुर गांव पहुंचे।वहां पर उन्होंने आरआरसी सेंटर,सदभावना मैदान,पंचायत भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।उन्होंने आरआरसी सेंटर के पीछे जैविक तथा कम्पोस्ट खाद बनाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ नीरज जायसवाल,एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर,एडीओ आइएसबी रामजी सिंह,एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी,प्रधान सुचिता सिंह,भैयालाल सरोज,विनय सिंह आदि रहे।

