दुकान पर शराब पिलाई तो होगी सख्त कार्रवाई

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र में अवैध रूप से दुकानों पर बैठकर शराब पीने और पिलाने की शिकायतों के मद्देनज़र पुलिस ने शुक्रवार शाम विशेष अभियान चलाया। थानाध्यक्ष प्रकाश शुक्ल फोर्स के साथ सेवईनाला बाज़ार और सरैयां मोड़ पहुंचे, जहां करीब 20 चाय–पान की दुकानों पर गहन जांच-पड़ताल की गई। 

 करीब डेढ़ घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि कोई दुकानदार अपनी दुकान पर बैठाकर शराब न पिलाए और न ही शराब पीने वालों को संरक्षण दे। जांच के दौरान पुलिस को किसी भी दुकान पर शराब पीते हुए ग्राहक नहीं मिले, लेकिन थानाध्यक्ष ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी। थानाध्यक्ष प्रकाश शुक्ल ने दुकानदारों को चेताया कि “यदि किसी दुकान पर शराब पीते या माहौल खराब करते लोग पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” इस कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह, पंकज पुरी, तेज बहादुर सिंह और प्रदीप यादव भी मौजूद रहे। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया।

Related

डाक्टर 8459603142649803049

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item