नगर में निकली गुरु नानक देव जी की शोभायात्रा, सद्भावना क्लब ने किया भव्य स्वागत

जौनपुर । गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को नगर में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों “सत्य, सेवा और मानवता” का संदेश दिया। भजन-कीर्तन और “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा। 

मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सद्भावना क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए पंच प्यारों का माल्यार्पण किया और समाज में भाईचारे, प्रेम व एकता का संदेश दिया। 

अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने कहा, “गुरु नानक देव जी ने मानवता, प्रेम और सेवा का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज को एकता और सद्भाव की राह दिखाता है।

 इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान, सचिव विनीत गुप्ता, सह-सचिव हर्ष माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.पी. बरनवाल, मधुसूदन बैंकर्स, आशीष साहू, हफ़ीज़ शाह, अमित निगम, सैयद फरोग़ अहमद, विजय अग्रवाल, आशीष जायसवाल, अमन जायसवाल, और मास्टर कलीम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।  शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरने के बाद गुरुद्वारे पर संपन्न हुई, जहाँ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Related

JAUNPUR 3147535255692919377

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item