टीडी इंटर कॉलेज में ‘वल्लरी’ पत्रिका का विमोचन, पुरातन छात्र सम्मेलन में गूंजी यादें
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मारकंडेय सिंह सभा कक्ष में गुरुवार को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘वल्लरी’ का भव्य विमोचन एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह के पौत्र प्रकाश सिंह ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीडी कॉलेज जौनपुर की शिक्षा परंपरा की शान है। उन्होंने भव्य रूप से सुसज्जित मारकंडेय सिंह सभा कक्ष को पूर्ण वातानुकूलित कराने का आश्वासन दिया तथा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम और ‘वल्लरी’ पत्रिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुरातन छात्र के रूप में उनका दायित्व है कि संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाई जाए। तिलकधारी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार दुबे ने विद्यालय के अनुशासन और चौमुखी विकास की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह एवं पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।
‘वल्लरी’ के प्रधान संपादक दिनेश कुमार सिंह ने पत्रिका के प्रमुख अंशों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने विद्यालय की स्वच्छता, पठन-पाठन एवं अनुशासन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य की सराहना की।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने जनपद एवं मंडलीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए।
अंत में प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाना ही मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि “हमारे छात्र हमारे जिगर के टुकड़े हैं, उनके विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय संरक्षक रमेश सिंह, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह, डॉ. सुभाष चंद्र सिंह, प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह गोल्डी, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह बनसफा, प्रधानाचार्य डॉ. रमेश चंद्र सिंह, बृजेश सिंह दींना, अनिमेष सिंह, दिनेश सिंह, विनोद कुमार सिंह टेकारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, श्रीकांत सोलंकी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

