जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_227.html
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ रहे दो सगे भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए शांति भंग चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सरवरपुर मोहल्ला निवासी दो सगे भाई अजीत, सुजीत पुत्रगण सन्तलाल जमीन को लेकर विवाद कर रहे थे। इसी दौरान सूचना के आधार पर पहुँची पुलिस टीम ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं क्षेत्र के गुरैनी सुम्बुलपुर से इरसाद पुत्र शब्बीर अहमद को भी शांति भंग की प्रबल सम्भावना के मद्देनज़र हिरासत में लिया गया। तीनों अभियुक्तों को 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत चालान न्यायालय भेज दिया। इस कार्यवाही में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल पाठक, गुलाब चन्द्र, कांस्टेबल शैलेश यादव, शक्ति यादव, आशुतोष यादव, लालजीत यादव आदि शामिल रहे।

