जौनपुर की बेटी खुशी जायसवाल ने किया कमाल, एक साथ तीन पुरस्कार पाकर बढ़ाया जनपद का मान
अजमेर (राजस्थान) में आयोजित तीन दिवसीय गेम चेंजर ग्रुप के लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वावलंबन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खुशी को “द वूमेन प्राइड अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से प्रतिभागी शामिल हुए थे।
इतना ही नहीं, गेम चेंजर ग्रुप की व्यवसायिक संरचना में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खुशी ने सिल्वर लेवल हासिल कर अपना परचम लहराया, जो अत्यंत चुनौतीपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है। साथ ही फेसबुक एड सर्विस के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भी उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
खुशी की शिक्षा साधारण परिवेश में अपने ही गांव के विद्यालय से हुई। वर्तमान में वह उमानाथ लॉ कॉलेज, जौनपुर से वकालत की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता राजस्व विभाग में कार्यरत हैं तथा माता गृहणी हैं। परिवार में एक बड़ी बहन और एक बड़ा भाई भी है।
वकालत की पढ़ाई के साथ-साथ खुशी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वावलंबन अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने अब तक लगभग 275 महिलाओं और कई पुरुषों को डिजिटल तकनीक से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा और प्रशिक्षण दिया है।
महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए खुशी को एक साथ तीन पुरस्कार प्रदान किए गए। इस सम्मान को पाकर खुशी भावुक हो उठीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु धीरेंद्र सिंह को दिया।
खुशी ने कहा “मैं पिछले 3 वर्षों से निरंतर काम कर रही हूं और आज इसकी सफलता मेरे सामने है। ये पुरस्कार मेरे लिए प्रेरणा हैं। मैं चाहती हूं कि देश की हर महिला आर्थिक रूप से स्वतंत्र बने और अपने सपनों को पूरा करे। यही मेरा लक्ष्य है और इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करती रहूंगी।”
खुशी जायसवाल की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है।


Congratulations dear 💓 Proud of you ❣️
जवाब देंहटाएं