जौनपुर: समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं शिकायतें, त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश
जौनपुर । जनपद के सभी थानों में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने अलग-अलग थानों पर पहुंचकर जनसुनवाई की तथा अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र थाना पवारा पहुंचे, जहां भूमि पर अवैध कब्जा, आपसी विवाद, मार्ग विवाद और पैमाइश संबंधी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े, इसके लिए प्रत्येक प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण समाधान प्राथमिकता पर किया जाए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने थाना लाइन बाजार में जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और तत्काल निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया। जनसुनवाई के बाद एसपी ने थाना परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों को अद्यावधिक रखने, मेस व बैरक की साफ-सफाई बनाए रखने, मालखाने में रखे सामानों एवं शस्त्रागार में हथियारों के सुरक्षित रखरखाव के लिए सख्त निर्देश जारी किए।
एसपी ने कहा कि हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। साथ ही थाना परिसर में साफ-सफाई और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
समाधान दिवस के दौरान पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

