जिलाधिकारी ने की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण, उपज का कराया आकलन
किसानों से की संवाद, पराली न जलाने की अपील
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को तहसील सदर क्षेत्र के खलीलपुर गांव में धान फसल की सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से की जा रही क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया।यह क्रॉप कटिंग जनपद में धान की उत्पादन क्षमता और उत्पादकता का आकलन करने के उद्देश्य से की गई, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान किसान भारत पुत्र बाबूराम के खेत में 43.3 वर्गमीटर क्षेत्र में धान की कटाई की गई। कटाई के बाद धान का वजन 19.05 किलोग्राम प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 43.99 कुंतल प्रति हेक्टेयर आंकी गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग के सटीक आंकड़े अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने किसानों को अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर धान बेचने की अपील की ताकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने फसल कटाई कर रहे किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनसे पराली न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और मिट्टी की उर्वरता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
इस दौरान कुछ मुसहर समुदाय के लोगों को आवास पट्टा भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक ‘आत्मा’ डॉ. रमेश चंद्र यादव, तहसीलदार सदर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, भूलेख एस.पी. सिंह, बीमा प्रतिनिधि, सहित कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी और किसानगण उपस्थित रहे।

