सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_6.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के भुडकुडहाँ गांव निवासी एक युवक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिवॉल्वर के साथ फोटो वायरल करना भारी पड़ गया। खेतासराय पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 05 नवंबर 2025 को एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक युवक अवैध रूप से रिवॉल्वर के साथ पोज देता नजर आ रहा था। जांच में युवक की पहचान ऐहतेशाम पुत्र हिसामुद्दीन निवासी भुडकुडहाँ थाना खेतासराय के रूप में हुई।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने 06 नवंबर को ऐहतेशाम को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। साथ ही उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

