दहेज हत्या मामले में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_247.html
जौनपुर। थाना सरपतहां पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान न्यायालय भेज दिया। तीनों लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे थे।
थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में police टीम ने मु0अ0सं 0297/2025, धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित आरोपियों को उनके समोधपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी नागेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश (आयु 21 वर्ष) ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश पुत्र स्व. विपत (आयु 50 वर्ष) मुन्नी पत्नी ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश (आयु 45 वर्ष) तीनों आरोपी समोधपुर, थाना सरपतहां के निवासी हैं।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 जियाउद्दीन ख़ान, का0 ओमप्रकाश यादव एवं म0का0 शशिकला यादव शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

