गैंग बस्टर अभियान में मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_608.html
जौनपुर। गैंग बस्टर अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने मिर्ची गैंग नंबर डी-17 के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय भेज दिया। पुलिस को उसकी गतिविधियों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका थी।
प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 20 नवंबर 2025 को एराकियाना क्षेत्र से आरोपी मो. इरफान पुत्र रहमान, निवासी बारादरी एराकियाना, रहमतनगर, खरौना रोड, थाना शाहगंज, को दबोच लिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए चालान संबंधित न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में प्र0नि0 के.के. सिंह उ0नि0 अजय कुमार सिंह व पुलिस टीम, थाना शाहगंज शामिल रहे।

