अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_26.html
जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल किए जाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच में युवक की पहचान राजन बिन्द पुत्र धर्मेन्द्र बिन्द निवासी मीरपुर, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर के रूप में हुई।
लाइनबाजार पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जौनपुर पुलिस सोशल मीडिया पर अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है, और ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो कानून-व्यवस्था के विरुद्ध कार्य करेगा।

