सिल्वर मेडल जीत जिज्ञाषा रंजन ने बढ़ाया जनपद का मान

 सम्मान समारोह आयोजित करके खिलाड़ी को किया गया सम्मानित

केराकत, जौनपुर। लखनऊ में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सिल्वर मेडल जीतकर पैतृक गांव सेनापुर पहुंची खिलाड़ी जिज्ञाषा सिंह रंजन का भव्य सम्मान समारोह आनंद कुमार बैंक मैनेजर की अध्यक्षता में किया गया। उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर होनहार खिलाड़ी को सम्मानित किया।
वहीं जिज्ञाषा रंजन का हौसला अफजाई करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर पदक हासिल कर जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि ने परिवार समेत गांव को गौरवान्वित महसूस कराया है। वहीं पिता शिक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा उद्देश्य है कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ खेलकूद में भी सफल बनाना है। जिज्ञाषा रंजन ने जीत का श्रेय गुरु सोनू यादव व अपने माता पिता को देते हुए ओलंपिक में खेलते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की बात को कही। इस अवसर पर ओमकार बैंक मैनेजर सेवानिवृति, स.अ. जियाउल हक, विनोद कुमार, रिक्की, सौरभ कुमार, आयुष कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 2214480100618049467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item