मेगा डिजिटाइजेशन डे पर बीएसए का औचक निरीक्षण, कई शिक्षक अनुपस्थित, वेतन रोकने के आदेश

जौनपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों को तेज गति देने के उद्देश्य से मेगा डिजिटाइजेशन डे पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बीएलओ अंजली मिश्रा, रमाशंकर और नेहा मौके पर मौजूद मिलीं और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य करती पाई गईं। लेकिन विद्यालय के अन्य कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीबीईओ ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने और विभागीय कार्रवाई हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अन्य विद्यालयों का निरीक्षण—हरदीपुर में तीन शिक्षक अनुपस्थित

इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर, कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी तथा प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर का भी औचक निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले, जबकि प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में शिक्षक रफत जहाँ, नसरीन फ़ातिमा एवं अनीता समय पर अनुपस्थित पाई गईं। बीएसए ने तीनों शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए।

पुनरीक्षण कार्य को लेकर सख्त निर्देश

बीएसए ने सभी विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसे शत-प्रतिशत, बिना त्रुटि, और समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि बीएलओ को हर संभव सहयोग सुनिश्चित किया जाए।


Related

डाक्टर 1191696503761958920

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item