जौनपुर के छह खिलाड़ियों ने लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_38.html
जौनपुर। बरेली में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जहां उत्तर प्रदेश से कई जिलों ने भाग लिये। जौनपुर की तरफ से मां लालती ताइक्वांडो क्लब की तरफ से 6 खिलाड़ियों ने ऑफिशियल ताइक्वांडो फाइट में सब जूनियर में मास्टर विराट मिश्रा, गोल्ड मेडल प्रखर उपाध्याय, गोल्ड मेडल कैडेट में अंतिमा यादव, सिल्वर मेडल अहसास सेठ, एस सिंह, और श्रेयांश सिंह पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के सचिव हरीश पाल ने मेडल और बुकें देकर सम्मानित किया। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया हर खिलाड़ी को अधिक से अधिक लोकल मैच जरूर खेलना चाहिए, क्योंकि मैं अपने खिलाड़ियों को हमेशा लोकल मैच खिलवाता हूं जिसका नतीजा हमारे खिलाड़ी अब निखर रहे हैं। उक्त अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

