रामलीला के दौरान दबंगों ने किया ताण्डव, कलाकारों की पिटाई करके तोड़ी गयी सामग्री
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_87.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा सम्भल शाह गांव में चल रही रामलीला बीती शुक्रवार की रात हिंसा की चपेट में आ गई, जब कुछ दबंगों ने मंच स्थल पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कलाकारों और पदाधिकारियों की पिटाई कर दी तथा रामलीला की सामग्री तोड़—फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।रामलीला समिति ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 नवंबर से रामलीला शुरू हुई थी जो 9 नवंबर तक चलनी थी। शुक्रवार की देर रात एक स्थानीय युवक अपने 5-6 साथियों के साथ पहुंचा और कार्यक्रम के दौरान लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में कलाकार वैभव वर्मा, प्रतीक वर्मा पुत्रगण विजय वर्मा तथा आयुष वर्मा पुत्र जीत बहादुर वर्मा घायल हो गये। घटना के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गये।
समिति पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपित पहले भी गांव में कई बार ऐसी घटनाएं कर चुका है। जाते-जाते दबंगों ने धमकी दी कि यदि रामलीला दोबारा शुरू हुई तो बमबाजी की जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल कलाकारों को उपचार के लिए भेजा। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

