बेमौसम बारिश से चौपट हुई किसानों की मेहनत, यूपी किसान सभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_4.html
फसलों के नुकसान का मुआवजा, बीज-खाद की आपूर्ति और कर्ज माफी की मांग
जौनपुर । बेमौसम तूफ़ानी बारिश से जिले के किसानों की फसलें बर्बाद होने के बाद अब किसान संगठनों ने सरकार से मुआवजे की मांग तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश किसान सभा, जिला परिषद जौनपुर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
किसान सभा ने कहा है कि लगातार हुई बारिश से खेतों व खलिहानों में रखी फसलें सड़ गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। खरीफ सीजन की धान की फसल पूरी तरह प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर बीज व खाद की भी कमी उत्पन्न हो गई है।
ज्ञापन में किसान सभा ने मुख्यमंत्री से चार प्रमुख मांगें की हैं—
- बेमौसम बारिश से हुई फसलों की क्षति का तत्काल सर्वे कर किसानों को समुचित क्षतिपूर्ति दी जाए।
- रबी सीजन के लिए किसानों को समय से बीज व खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
- शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत स्तर पर किसानों के लिए खाद व बीज की उपलब्धता की समुचित व्यवस्था की जाए।
- सरकारी व सहकारी बैंकों से लिए गए किसानों के फसली ऋण को माफ किया जाए।
किसान सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र राहत नहीं दी गई तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन पर संगठन के कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए, जिनमें जिला मंत्री विजय कुमार, जयप्रकाश सिंह कामरेड, अशोक यादव, भैया लाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

