गुरु नानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
जिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण
जौनपुर । आगामी गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को राजेपुर स्थित त्रिमुहानी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्नान एवं मेला स्थल की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि घाटों की साफ-सफाई पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जाए। साथ ही उन्होंने घाटों पर सुरक्षा जाली लगाने, गोताखोरों व आपदामित्रों की तैनाती के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने चेतावनी दी कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व यातायात नियंत्रण की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाएं, ताकि श्रद्धालु निःसंकोच दर्शन-पूजन कर सकें।
निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर व केराकत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

