बजरंग दल ने शुरू किया नशा मुक्त भारत अभियान, रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में बच्चों ने लगाई दौड़

नारायण पब्लिक स्कूल, सिरकोनी में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को किया गया सम्मानित

जौनपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को सिरकोनी प्रखंड स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। समाज में बढ़ रही नशीली प्रवृत्तियों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कार्यक्रम को सफल बनाया। विजयी प्रतिभागियों को क्रमवार पुरस्कृत भी किया गया।

बजरंग दल पदाधिकारियों ने बताया कि आज के दौर में युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है, जो समाज और राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा जनजागरूकता बढ़ाने तथा युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से रन फॉर हेल्थ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बच्चों ने स्वास्थ्य रक्षा का संदेश देते हुए जोश के साथ दौड़ में भाग लिया और नशा मुक्त भारत का संदेश दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें बजरंग दल प्रांत संयोजक सुशील, प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख आशुतोष, विहिप जिला अध्यक्ष विमल, जिला संयोजक गणेश, जिला सह संयोजक शिवम, आनंद, जिला सुरक्षा प्रमुख विनय, जिला मिलन केंद्र प्रमुख सूरज, जिला बालोपासना प्रमुख राहुल, नगर संयोजक कुबेर, सह संयोजक विशाल, सनी, अखण्ड, आकाश, अवनीश, तथा सिरकोनी प्रखंड अध्यक्ष, संयोजक सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प दोहराते हुए सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 8832540971644990483

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item