टीडी कॉलेज में शोक की लहर, शिक्षक जगदीश सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_495.html
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज परिवार आज गहरे शोक में डूब गया, जब कॉलेज के वरिष्ठ एवं सम्मानित शिक्षक जगदीश सिंह का लंबी बीमारी के बाद शनिवार की सुबह दुखद निधन हो गया। श्री सिंह कृषि तथा खेल विभाग के लोकप्रिय शिक्षक थे और अपनी सरलता, समर्पण तथा अनुशासन के लिए जाने जाते थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समस्त स्टाफ द्वारा शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि “श्री जगदीश सिंह की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। उन्होंने विद्यालय के विकास में जो योगदान दिया, वह सदैव याद रखा जाएगा।”
कुद्दूपुर निवासी श्री सिंह मूल रूप से संस्थापक परिवार के ही गांव के थे। उन्होंने तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में लम्बे समय तक सेवाएं देते हुए अनेकों विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

