ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रिंस और दिव्या रहीं अव्वल

 

जौनपुर। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र सटवां पर सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की क्विज प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के कम्पोजिट विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छठवीं से आठवीं तक के कुल 103 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया। पहले चरण में गणित और विज्ञान के बहुविकल्पी प्रश्नों पर 103 बच्चों की परीक्षा कराई गई। जिसमें से टाप 25 बच्चों को चयनित कर उन्हें दूसरे चरण की लिखित प्रतियोगिता में अवसर प्रदान किया गया।कम्पोजिट विद्यालय उकनी के छात्र प्रिंस कुमार प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय गरियांव की छात्रा दिव्या द्वितीय, कम्पोजिट विद्यालय मुडांव की छात्रा साक्षी तृतीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव की छात्रा रिया गुप्ता चतुर्थ और उच्च प्राथमिक विद्यालय जयपालपुर के अंश पटेल पंचम स्थान पर रहे।

परीक्षा के दौरान विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह ' फन्टू ' ने परीक्षा स्थल का अवलोकन किया तथा व्यवस्थित ढंग से परीक्षा कराने पर प्रसन्नता जताते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। परीक्षा स्थल तक जिन अध्यापकों और अभिभावकों द्वारा बच्चों को लाया गया था परीक्षा के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० अविनाश सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक के सभी ए आर पी ने किया।

Related

JAUNPUR 4569474971550134944

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item