जौनपुर के दो रत्नों को मोहम्मद हसन कॉलेज में दी गई श्रद्धांजलि

अजय कुमार और डॉ. पी.सी. विश्वकर्मा की स्मृति में भावपूर्ण कार्यक्रम, साहित्यकारों ने दी काव्यांजलि

जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में शुक्रवार को महाविद्यालय के भाषा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में जनपद की दो महान विभूतियों — हिन्दी साहित्य के प्रख्यात कवि, चित्रकार एवं हिंदी भवन के भूतपूर्व अध्यक्ष अजय कुमार तथा जनपद के सुप्रसिद्ध विधिवेत्ता एवं वरिष्ठ उर्दू ग़ज़लकार डॉ. पी.सी. विश्वकर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने दोनों विभूतियों के योगदान को जौनपुर के सांस्कृतिक और बौद्धिक इतिहास में अमूल्य बताया। उन्होंने कहा, “आज की युवा पीढ़ी को ऐसे महान व्यक्तित्वों के जीवन और विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस सहजता, विनम्रता और गहन ज्ञान का परिचय इन विभूतियों ने दिया, वह अनुकरणीय है।”

प्राचार्य द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप अजय कुमार के पुत्र अपल कुमार तथा डॉ. पी.सी. विश्वकर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य वक्ता प्रो. धीरेन्द्र पटेल ने दोनों महानुभावों के साहित्यिक, सामाजिक एवं बौद्धिक योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इबरत मछलीशहरी ने इस आयोजन को “भव्य, ऐतिहासिक एवं प्रेरणास्पद” बताया और कहा कि साहित्यकारों को स्मरण करने की यह पहल महाविद्यालय की एक सशक्त परंपरा का परिचायक है।

श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित कवि-सम्मेलन में सभाजीत द्विवेदी ‘प्रखर’, विभा तिवारी, अमृत प्रकाश एवं अंसार जौनपुरी ने अपनी भावपूर्ण रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम में डॉ. निलेश सिंह, डॉ. ममता सिंह, जीवन यादव, डॉ. सतीश दुबे, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, राजन पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अजय विक्रम सिंह एवं सुमित सिंह ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन इंद्रमणि दूबे द्वारा किया गया।


Related

डाक्टर 3496038750152393794

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item