जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभासदों संग की महत्वपूर्ण बैठक

माइक अनाउंसमेंट, हेल्प डेस्क व कैंपों के माध्यम से भरवाए जा रहे गणना प्रपत्र

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को गति देने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद कार्यालय में सभासदों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभासदों को गणना प्रपत्रों को भरने की विधि, वितरण, संग्रहण व डिजिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने अपील की कि सभी सभासद इस महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग दें।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर निकायों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क और विशेष कैंप लगाए गए हैं, जहां गणना पत्र भरने में आ रही समस्याओं का मौके पर समाधान करते हुए प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही नगर निकायों के द्वारा ई-रिक्शा से माइक अनाउंसमेंट कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

बीएलओ और वार्ड मेंबर के समन्वय से घर-घर फॉर्म वितरण और संग्रहण का कार्य तेजी से जारी है।

जिलाधिकारी ने ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारी और बीएलओ को निर्देश दिए कि कार्य में गति लाते हुए नियमित समीक्षा करें और निर्धारित समयसीमा में विशेष पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही राजनीतिक दलों व आम नागरिकों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सहयोग देने की अपील की।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत 25 नवम्बर 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय खुले रहेंगे, जहां शिक्षकगण बीएलओ की सहायता से गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता से कराएंगे। इस दिन विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा।

कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, ईओ पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 727851245455768709

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item