पंचधाम चौरा माता मंदिर परिसर में गणेश मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

मड़ियाहूं (जौनपुर)। ग्राम बदौवाँ स्थित पंचधाम चौरा माता मंदिर प्रांगण में शनिवार को सखकती भगवान गणेश के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन का कार्य मंदिर के प्रधान पुजारी अखिलेश मिश्र ‘रामायण’ ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में विधि-विधानपूर्वक किया।

पंचधाम चौरा माता मंदिर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आस-पास के जनपदों में भी श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मंदिर परिसर में ग्राम देवी चौरा माता के साथ ही भगवान भोलेनाथ, राम परिवार, राधा-कृष्ण एवं हनुमान जी विराजमान हैं।

हर वर्ष चैत्र नवरात्र की नवमी और दशमी के अवसर पर यहाँ रामायण पाठ और भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। स्थानीय मान्यता है कि जो श्रद्धालु सच्चे मन से यहाँ अपनी मन्नत मांगते हैं, भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।

भूमि पूजन के अवसर पर पंडित भास्कर मिश्र, गिरजाशंकर, कल्लू, चिंतामण, मया, ज्ञान, नन्हे, मनोज कुमार, पं. सुभाष, भूपेश, रमेश, जटाशंकर, रामलाल, राजकुमार, देवेंद्र, रमेश मिश्र (एड.), वृजेश मिश्र (पत्रकार) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 4507114047503572386

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item