बिहार चुनाव में राहुल गांधी संग दिखे पूर्व विधायक नदीम जावेद, बोले: जनता बदलाव का मन बना चुकी है
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_11.html
जौनपुर। पूर्व विधायक नदीम जावेद ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया। उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देख उत्साहित नदीम जावेद ने कहा कि आज का यह जनसैलाब बताता है कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। लोगों का उत्साह और महागठबंधन के प्रति अटूट विश्वास इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में महागठबंधन बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।
सभा के दौरान राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने भी महागठबंधन के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।

