निजी अस्पतालों की मनमानी पर चला यातायात पुलिस का डंडा, मरीजों के साथ तीमारदार भी कर्राह उठे

जौनपुर। निजी अस्पताल संचालकों की लापरवाही और मनमानी अब शहरवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। पार्किंग व्यवस्था न होने और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के कारण जहां आए दिन जाम की स्थिति रहती है, वहीं शुक्रवार को यातायात पुलिस ने ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की।

एक नवम्बर से शुरू हुए यातायात माह के अंतर्गत शुक्रवार को प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में नईगंज से पॉलिटेक्निक चौराहे तक सघन अभियान चलाया गया। यह इलाका निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां पार्किंग न होने की वजह से मरीजों के तीमारदार मजबूरी में अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। इससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने अस्पतालों के बाहर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवाया और बिना पार्किंग व्यवस्था वाले हॉस्पिटल संचालकों को चेतावनी दी। पुलिस लाइन यातायात कार्यालय में लाकर 20 वाहनों पर विशेष प्रवर्तन कार्यवाही की गई

प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि “अभियान के दौरान कुल 427 वाहनों का चालान किया गया और 13 वाहनों को सीज किया गया। अस्पतालों व नर्सिंग होम्स को अपनी पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। सड़क पर खड़ा वाहन अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़े करने, बिना हेलमेट या सीटबेल्ट चलने, और वाहनों पर काली फिल्म लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ–वाराणसी और प्रयागराज–गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग से जुड़ा यह क्षेत्र जाम की समस्या से लंबे समय से जूझ रहा है। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं अस्पताल संचालकों को अब पार्किंग व्यवस्था सुधारने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।


Related

डाक्टर 8995325476385902801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item