सफाई कर्मी के मौत के मामले में भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_635.html
जफराबाद।क्षेत्र के किरतापुर उसरहिया गांव के पास शुक्रवार की रात अज्ञात कार के टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मी की मौत हो गयी थी।मृतक के भाई के तहरीर पर ऊक्त कार चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
क्षेत्र के करमही गांव निवासी सफाई कर्मी जितेंद्र यादव अपने मित्र अजय प्रजापति के साथ बाइक से वापस लौट रहा था।ऊक्त गांव के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसका एक साथी घायल हो गया। थानाध्यक्ष जफराबाद ने बताया कि मृतक के भाई धर्मेंद्र यादव के तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कार चालक को चिन्हित करने में पुलिस जुटी हुई है।

