पुरुष वर्ग में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने फहराया परचम

टी.डी. कॉलेज में सम्पन्न हुई पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025–26

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में टी.डी. पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों (पुरुष एवं महिला वर्ग) ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया।

पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल में सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा ने मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के जोश और उत्साह ने दर्शकों का मन मोह लिया। सेमीफाइनल मुकाबलों में भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।

इस अवसर पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि—

“खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य का आधार नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतीक हैं। हमारे छात्र जिस निष्ठा और समर्पण से प्रदर्शन कर रहे हैं, वह भविष्य में विश्वविद्यालय और जनपद का नाम रोशन करेंगे।”


Related

JAUNPUR 7139531759324551543

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item