देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा मेले पर जौनपुर शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री रहेगी
5 नवम्बर को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा प्रतिबंध
जौनपुर । आगामी देव दीपावली और पचहटिया स्थित कार्तिक पूर्णिमा मेले के दृष्टिगत जौनपुर पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं जाम मुक्त बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है।पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामान्य दिनों में आवश्यक वस्तु वाहनों (गैस, डीजल, पेट्रोल व मेडिकल से संबंधित वाहनों को छोड़कर) के अलावा अन्य भारी वाहनों का शहर क्षेत्र में प्रवेश सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिबंधित रहता है।
देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यह नो-एंट्री व्यवस्था 05 नवम्बर को विशेष रूप से सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान किसी भी भारी वाहन का प्रवेश शहर क्षेत्र में पूर्णतः वर्जित रहेगा।
जौनपुर पुलिस ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग दें, जिससे त्योहार और मेला शांति व व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।

