मजदूर सभा का हर कार्यकर्ता अखिलेश यादव का सिपाही : अमित यादव
समाजवादी मजदूर सभा की समीक्षा व मासिक बैठक संपन्न
प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने का दिया निर्देश
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव बतौर प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रभूषण यादव (राष्ट्रीय सचिव) और अमरेंद्र यादव (प्रदेश सचिव) शामिल हुए।
बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों का सत्यापन प्रभारी द्वारा किया गया तथा 15 दिनों के भीतर ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने सभी विधानसभा अध्यक्षों को 21 सदस्यीय कमेटी गठित कर सत्यापन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “आने वाले समय में मजदूर सभा संगठन बूथ स्तर तक पहुँचकर कार्यकर्ताओं को मजबूत करेगी।”
मुख्य अतिथि डॉ. अमित यादव ने कहा कि “समाजवादी मजदूर सभा का हर कार्यकर्ता अखिलेश यादव का सिपाही है और वर्ष 2027 में उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।”
बैठक में रामप्रताप बिन्द, सादिक अली, अवधेश शर्मा, अखिलेश यादव, प्रदीप यादव, सुर्दशन यादव, संदीप सरोज, फूलचन्द्र, वीरेंद्र यादव, राजेश दुबे, कमलेश सरोज, सिद्धार्थ यादव, इंद्रेश, सरजू प्रसाद गुप्ता, दीपक सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

