भागवत कथा के पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_79.html
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव चन्द्रबहादुर सिंह द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा की शुरूआत गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई।
गांव में स्थित मंदिर संकट मोचन मंदिर से गुरुवार की सुबह भागवताचार्य पंडित मनोज शास्त्री के नेतृत्व में 51 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।यह कलश यात्रा मंदिर से निकल कर गांव का भर्मण करके के कथा स्थल पर पहुंची।यह कथा गुरुवार से शुरू होकर 12 नवम्बर तक चलेगी।कथा के आयोजन में इसरदेव सिंह,राकेश सिंह "मुरारी"ब्रह्मदेव सिंह,श्रीदेव सिंह, आदि का अहम योगदान है।
कलश यात्रा बाबूराम सिंह,अगनु सिंह,राकेश यादव,अंकित सिंह,बृजेश सिंह,शिवम सिंह,प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।आयोजक राकेश सिंह ने कहा कि इस कथा को सभी के सुख शांति के लिए आयोजित किया गया है।

