बिना मानव सहयोग के पर्यावरण संरक्षण असंभव

राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में हुआ पर्यावरण संरक्षण पर विचार-विमर्श

जौनपुर। नगर के प्राचीन एवं प्रतिष्ठित राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के रानी नीता कुंवर सभागार में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।

संगोष्ठी की मुख्य अतिथि माधुरी सिंह (पूर्व प्राचार्य, टीडी कॉलेज), मुख्य वक्ता एवं पर्यावरणविद राकेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति तथा कार्यक्रम के संयोजक और अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे रहे। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं तुलसी का पौधा देकर किया गया।

मुख्य वक्ता राकेश मिश्रा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए प्रेरणादायक गीतों के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है।
मुख्य अतिथि माधुरी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण में होने वाला कोई भी परिवर्तन मनुष्य, जीव-जंतु और वनस्पतियों को सीधे प्रभावित करता है, इसलिए बच्चों को अभी से जागरूक होना चाहिए।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति ने पर्यावरण को विज्ञान के मूल सिद्धांतों से जोड़ते हुए कहा कि पृथ्वी की उत्पत्ति ही पर्यावरणीय मानकों पर आधारित है। वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य डॉ. संजय चौबे ने कहा कि विज्ञान चाहे कितना भी उन्नत हो जाए, लेकिन मानव सहयोग के बिना पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है। प्रकृति ने हमें संसाधन सदुपयोग के लिए दिए हैं, दुरुपयोग के लिए नहीं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कुमार तिवारी, प्रेमचंद, बृजेश सिंह ने भी विचार रखे। छात्राओं हर्षिता, अंजली मिश्रा, साक्षी यादव, सौम्या प्रजापति और मंतशा ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में रमेश चंद, राम प्रताप, आनंद तिवारी, नागेंद्र प्रसाद, राघवेंद्र सिंह, राजमणि, पूजा सिंह, ज्योति सिंह, रंजना प्रजापति, सूरज कुमार, विनय सिंह, ऋषिकेश, अरविंद कुमार, संजय कुमार, विमल, राजकुमार सिंह, श्रवण कुमार पांडे सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव ने किया।


Related

JAUNPUR 4256717235467868597

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item