गोपी घाट पर गंगा उत्सव का भव्य आयोजन, दीपदान व आरती से गुंजा वातावरण

छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग व रंगोली के माध्यम से दिया स्वच्छता और संरक्षण का संदेश

जौनपुर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग जौनपुर के तत्वावधान में नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति, जौनपुर द्वारा गोपी घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गोमती आरती, दीपदान एवं दीपोत्सव के साथ जनमानस को गंगा और गोमती नदी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के तहत सरस्वती इंटर कॉलेज एवं मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने नदियों एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर आकर्षक पेंटिंग और रंगोली बनाकर अपनी सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने आमजन को संदेश दिया कि नदियों की स्वच्छता ही पर्यावरण सुरक्षा का मूल आधार है।

मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, ईओ नगर पालिका पवन कुमार एवं एसडीएम न्यायिक सदर ज्योत्सना सिंह ने छात्र-छात्राओं की कृतियों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की।

वन क्षेत्राधिकारी डीएफओ प्रोमिला ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को पर्यावरण, जल संरक्षण और संवर्धन के महत्व से अवगत कराया।

इस अवसर पर जिला गंगा समिति की डीपीओ सोनाली सिंह, वन विभाग के एसडीओ हरिओम श्रीवास्तव, सरफराज अहमद सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी, विद्यालयों के शिक्षकगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 4156471737198818602

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item