गीतांजलि जौनपुर ने जरूरमतन्दों को दिया कम्बल
https://www.shirazehind.com/2025/11/blog-post_95.html
जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था गीतांजलि ने शनिवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा। नगर के सरफराजपुर रेलवे पुल के पास चौकियां रोड पर आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में गीतांजलि परिवार के सुरेंद्र मौर्य ने 10 जरूरतमंदों को कम्बल दिया। उक्त अवसर पर गीतांजलि के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप सोनी, विसर्जन प्रभारी ऋषभ माली, रमन सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

