12 दिसंबर को होगी बीएलओ–बीएलए की संयुक्त समीक्षा बैठक”

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन बूथों पर शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है, वहां 12 दिसंबर 2025 को बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में निर्धारित तीन प्रारूपों पर सूचनाएं तैयार की जाएंगी।
बीएलओ द्वारा बीएलए के साथ बैठक के दौरान एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ (ASD) की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी तथा तैयार कार्यवृत्ति को बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक की स्थिति अवश्य सत्यापित करें।

डॉ. चंद्र ने बताया कि शिक्षक/स्नातक नामावली पुनरीक्षण के तहत 02 से 16 दिसंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। जिन पात्र मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित नहीं है, वे प्रारूप 18 एवं 19 पर नया दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही आलेख्य प्रकाशन के आधार पर 16 दिसंबर तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रपत्र 18 व 19 उपलब्ध कराए गए तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि इन प्रपत्रों को अपने-अपने ब्लॉकों में संबंधित खंड विकास अधिकारियों, जो पदाभिहीत अधिकारी हैं, के माध्यम से प्रस्तुत कराएं।

बैठक में प्रमुख रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, बीएसपी से चंद्रेश भारती, बीजेपी के स्कंद कुमार पटेल, यादवेंद्र मिश्रा, रविंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, तथा  सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधिमनोज कुमार मौर्य शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 117459191584764132

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item